spot_img
spot_img

एक लाख की करंसी नोट के साथ पकड़ाया युवक

रिपोर्टः एजाज़ अहमद


देवघर/मधुपुरः

होली के मद्देनजर स्टेशनों और विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एक लाख के करंसी नोट से भरा बैग ले जा रहे युवक को आरपीएफ मधुपुर के जवानों ने पकड़ा है.

currency

चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर से आरपीएफ ने करंसी से भरे बैग के साथ युवक को पकड़ा. बताया जाता है कि नोट को धनबाद ले जाया जाना था. इसी बीच स्टेशन पर आरपीएफ ने संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ की और बैग में क्या है दिखाने की बात कही. बैग को खोला गया तो एक लाख करंसी नोट निकलें. युवक कुछ भी सही से नहीं बता पा रहा था कि आखिर इतने सारे नोट किसलीए और कहां ले जाया जा रहा था. 

currency
मामले को लेकर आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी ए के सिंह ने इसकी सूचना धनबाद आयकर विभाग को दी है. आगे की छानबीन की जा रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!