spot_img

उठनी थी बहन की डोली,भाइयो ने मचाया ऐसा कोहराम की……

बिपिन कुमार

धनबाद:

धनबाद में एक घर मे आनी थी बहन की बारात. लेकिन अपनों ने ही ऐसा कहर बरपाया की चारो ओर कोहराम मच गया. यह मामला है भूली थाना के पांडर पाला बस्ती का. जहा अफ़रोज खातून के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. महिला के घर में सोमवार को बारात आने वाली है और इतनी बड़ी मुसीबत आ गई अब महिला का रो रो कर बुरा हाल है. 

क्या  है पूरा मामला: 

घटना की जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की  पांडर पाला निवासी इस परिवार में ज़मीन विवाद के कारण पहले तो अफ़रोज खातून के साथ दुर्व्यवहार किया गया .फिर उसके उसके पूरे घर  को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सात ही  घर में रखे सामान टीवी फ्रिज और दरवाजा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पूरी घटना को अफ़रोज का पुत्र मोहम्द सिराज और उसकी पत्नी ने अंजाम दिया है.

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला:

वही घटना के संबंध में बताया जा है कि आपसी संपत्ति विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. भुक्तभोगी महिला के पति चार भाई हैं जिसमें संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ था. इसको लेकर विवाद गहराता जा रहा था. मौका देख शादी के ठीक एक रोज पहले घर में तोड़-फोड़ कर दिया गया.

पीड़ित महिला का पक्ष:

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि कल उनकी बेटी का लगन है. बरात दरवाजे पर आने वाली थी. शादी के कार्ड बांट चुके थे. शादी की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. घर पर कुछ काम करने के दौरान फिरोज मुजाहिद भोला एवं उनकी पत्नी शमा परवीन समेत भतीजा मुजाहिद मुस्तकीम और मदती ने अचानक से हमला करते हुए घर की करकट सीट, TV, फ्रीज  को तोड़ डाला एवं घर के सारे सामान तितर-बितर करते हुए मारपीट कि. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वे लोग पूरी संपत्ति को अपना बताते हैं.

मामले की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!