spot_img
spot_img

मंत्री राज पलिवार ने की जरूरतमंदों की आर्थिक मदद

रिपोर्टः एजाज़ अहमद


देवघर/मधुपुरः

झारखंड राज्य के श्रम नियोजन सह कौशल विकास प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने अपने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुंचाया. 

श्रम मंत्री ने विवेकाधीन कोष से 135 जरूरतमंदों के बीच चेक का वितरण किया. बड़बाद स्थित अपने निजी आवास में मंत्री राज पलिवार ने बारी-बारी से लोगों को आर्थिक मदद के रूप में राशि का चेक दिया. 

मंत्री
इस अवसर पर मंत्री राजपलिवार ने कहा कि झारखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार गरीबों के हित के लिए काम कर रही है. क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है. हर तरफ सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाऐं मौजूद है. 
उन्होंने लोगों से मुखातिब होकर यह भी कहा कि देवघर सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी पांच चिकित्सकों को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में पुनः बहाल कर लिया गया है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाऐं लेने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 
कुछ लोगों की षिकायत पर मंत्री राज पलिवार ने सभी सरकारी मुलाजिमों को हिदायत देते हुए अपने कार्यशैली में सुधार लाने और जनता से अच्छे व्यवहार करने की बात कही. साथ ही उन्होंने आमजनों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. सवा सौ करोड़ देशवासियों का प्रेम भाजपा के साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!