spot_img
spot_img

Google Map पर करें एक click, मिल जायेगा toilet का location

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 


धनबाद:

धनबाद शहर के किसी बिजी इलाके में आपको toilet की ज़रूरत महसूस हो तो अब आसपास के लोगों से लोकेशन पुछने की ज़रूरत नहीं है. आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर गूगल एप खोलकर सिर्फ टॉयलेट सर्च कीजिये. फिर क्या आपको अपने मोबाईल में नजदीकी टॉयलेट मिल जाएगा. 

शहर के 119 पब्लिक टॉयलेट गूगल मैप में:

धनबाद शहर के 119 पब्लिक टॉयलेट गूगल मैप से जुड़ा है. इसमें नगर निगम के समुदायक शौचालय ,पब्लिक टॉयलेट, सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित सह सामुदायिक शौचालय पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट होटल में भी शौचालय को गूगल में उपलब्ध किया गया है . 

map

एक बटन पर दें फीडबैक:

सिर्फ मैप में शौचालय का लोकेशन ही नहीं बल्कि शौचालय में फीडबैक सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है. इससे शौचालय के इस्तेमाल के बाद आपको बताना है कि शौचालय साफ-सुथरा है की नहीं.  व्यवस्था कैसी की गयी है. बेहतर के लिए एक हरे रंग का बटन और औसत के पीले रंग का बटन दबाना है. वहीं शौचालय की स्थिति सही नही होने पर लाल रंग का बटन दबा कर अपना फीडबैक दे सकते है. 

 नगर आयुक्त ने कहा:

धनबाद नगर आयुक्त ने कहा कि शौचालय इस्तेमाल के बाद गूगल के ज़रिये लगातार आम लूगों का फीडबैक मिल रहा है, जिससे शौचालय की मॉनीटिरिंग हो रही है. जिस शौचालय में फीडबैक नगेटिव मिलता है ,उस शौचालय से संबंधित  एजेंसी को तुरंत सफाई करने या जो दोषी है उसपर करवाई की जा रही है .

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!