रिपोर्ट :बिपिन कुमार
धनबाद :-
रेल मंत्रालय से बात हो चुकी है अब बहुत जल्द धनबाद में फ्लाईओवर की सुविधा यहां के वासियों को मिलेगी. साथ ही 300 करोड़ की लागत से सड़क वर्ल्ड बैंक की सहायता से बनाई जाएगी. साल 2019 से पहले सुबे के सभी गांवों में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी. ये तमाम बातें धनबाद के टाउन हॉल में आयोजित शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
धनबाद में आयोजित छोटा नागपुर प्रमंडलीय स्तर सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की. रघुवर दास ने 2019 के चुनाव का शंखनाद कर कार्यकर्ता को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. सबसे पहले सीएम रघुवर दास ने टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा 100 करोड़ों की योजनायों का शिलान्यास किया. जिसमें प्रमुख तौर पर धनबाद में नया समाहरणालय, प्रेस क्लब, एबीएम बेयर हाउस, प्रखंड अंचल कार्यालय ,पासपोर्ट ऑफिस, सिंदरी जलापूर्ति योजना शामिल है.
मुख्यमंत्री ने कहा:
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सेवा के अधिकार कानून के तहत 21 दिन के अंदर पासपोर्ट की सुविधा मिलती है लेकिन धनबाद में महज 9 दिनों के अंदर पासपोर्ट सेवा दिलाने के लिए धनबाद पुलिस टीम शाबाशी के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि 67 वर्षों से सिंदरी इलाके के लोग पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर थें अब जलापूर्ति योजना से उन्हें लाभ होगा. डिस्ट्रिक मिनरल फंड की राशि से जिले के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति की सुविधा मिल सकेगी. जबकि जलापूर्ति योजना के सम्बंध में उन्होंने कहा कि बाघमारा, नीरसा, गोविंदपुर समेत कई इलाकों में करोड़ों की राशि से सैकड़ों गांव को पानी मिलेगा. वहीं सीएम ने निगम के मेयर, नगर आयुक्त को स्वच्छता के लिए बढिया काम करने पर बधाई दी.
2019 तक शहर में पानी,बिजली की समस्या का समाधान:
साल 2019 तक हर गांव में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा सरकार देगी. शहरी क्षेत्र की SHG की महिलाओं से नैपकिन बनवाया जाएगा, उसे स्वास्थ्य विभाग खरीदेगी. प्रत्येक समूह को चार लाख रुपये की अनुदान सरकार देगी.
विपक्ष पर निशाना:
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि गुमराह करने वाले राजनीतिक दल को देश और राज्य की जनता समझ चुकी है. उनकी राजनीति अब नही चलेगी. उन नेताओं को जनता जवाब देगी. सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार की स्थिरता जरूरी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि मोदी ग्लोबल लीडर बन चुके हैं.
नौजवानों के लिए विदेश भवन:
वहीं रांची के रातू में विदेश भवन बनाने की बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि उसमे प्लेसमेंट कमिटी भी होगी. जिससे झारखण्ड के नौजवानों को दलाल ठग नही पाएंगे. कौन आदमी किस देश में रोजगार के लिए जा रहा है, उसका डाटा मौजूद रहेगा.
कौन-कौन थे उपस्थित:
कार्यक्रम में झारखण्ड हजारीबाग परिमण्डल के सात जिले के जिला अध्य्क्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्य्क्ष सहित सैंकड़ो कार्यकता मौजूद थे. साथ ही कार्यक्रम में सात जिला के बीजेपी विधायक, सांसद, मेयर, जीप सदस्य सहित प्रदेश संगठन महामंत्री मौजूद थे.