spot_img

अधिकार की मांग लिये हज़ारों की संख्या में एकजुट हुए पहाड़िया जनजाति

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा


​गोड्डाः 

गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान में पुरे संताल परगना प्रक्षेत्र से बीस से पचीस हजार की संख्या में पहाड़िया जनजाति एकजुट हुए. 

मुलभूत सुविधाओं और अधिकारों की मांग लिये हजारों की संख्या में पहाड़िया जनजाति गाँधी मैदान पहुंचे. यहां से निकलकर सभी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जमा हो गए. जिससे पूरा गोड्डा मुख्यालय जाम हो गया. सभी आने जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए. लोगों को अपने वाहनों का मार्ग बदलना पड़ा.

godda

दरअसल अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर पहाड़िया जनजाति ने एकजुटता दिखाने का काम किया. जिले में उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की को ज्ञापन सौंप सभी वापस हो गए. 
पहाड़िया नेता ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक हमारी प्रजाति विलुप्त होती जा रही है और सभी सरकारें हमें बरगलाने का काम करते आई है. अपनी प्रमुख मांगो में से एक उन्होंने क्षेत्र में पहाड़िया जनजाति को अधिकार देने की बात कही. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!