रिपोर्टः विपिन कुमार
धनबादः
मिशन 2019 को सफल बनाने में भाजपा जुटी है. मिशन को सफल बनाने के लिए 22 फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में भाजपा का उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय पंचायत सम्मेलन होने जा रहा है.
सम्मेलन में झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रमंडल के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और पंचायत संयोजक एक साथ बैठकर बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक धारदार बनाने के लिए मंथन करेंगे.
सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल भाजपा के प्रभारी विधायक अनंत ओझा कार्यक्रम की तैयरियों से संतुष्ट हैं.
वहीं कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियों का जायजा लिया. सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं.