रिपोर्ट: बिपिन कुमार
धनबाद –
धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव स्थित जंगल में तीन दिन की नवजात बच्ची का शव नाले से बरामद किया गया है.
धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव स्थित जंगल में नवजात को देखा गया. बताया जा रहा है की बरमसिया गांव स्थित मैदान में खेलने के दौरान बच्चो की नजर नवजात पर पड़ी थी. जिसके बाद बच्चो ने गांव वाले को सूचना दी. नाले से बच्ची को सुरक्षित निकल गांव की ही एक महिला ने नवजात की अपने पास रख लिया था. बच्ची को किसने यहाँ फेंका इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
वही नवजात की सूचना मिलते ही CWC ने बरवाअड्डा थाना के मदद से नवजात बच्ची को अपने कब्जे में कर धनबाद पीएमसीएच मेडिकल उपचार के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई बच्ची को गोद लेना चाहे तो क़ानूनी प्रतिक्रिया के तहत ही बच्ची मिलेगी.