spot_img
spot_img

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम


देवघर :-

देवघर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है।देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गयी थी।खास कर महिलाएं बड़ी संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने सुबह से ही लंबी कतार में खड़ी हो कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रही है।

मंदिर

मंदिर प्रांगण अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है। बोल बम का जयकारा  लगाते श्रद्धालू हाथ में जलपात्र लिए कतार में लग कर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं। अपार भीड़ को देखते हुए प्रसाशन द्वारा भी कतारबद्ध पूजा-अर्चना कराने की व्यवस्था की गयी है, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है। 

दक
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अर्द्धसैनिक बल और एटीएस की भी एक टुकड़ी तैनात की गई है। डीसी-एसपी लगातार सुरक्षा व्य्वसथा का जायजा लेते नज़र आ रहे हैं. 

मदिर
महशिवरात्रि के पावन अवसर पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक का खास धार्मिक महत्व है। जानकारों की मानें तो बैद्यनाथधाम प्रकृति और पुरुष का मिलन स्थल है इसलिए यहाँ शिव और शक्ति दोनों की पूजा होती है और आज के दिन इनके विवाह का उत्सव मनाया जाता है। खास कर महिलाओं के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है।उनकी माने तो माता पार्वती ने कठोर तप कर भगवान शंकर को प्राप्त किया था और इसीलिए महिलाएं सौभाग्य और समृद्धि की कामना लिए आज के दिन बाबा का दरबार पहुँचती है। देर शाम तक डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक का अनुमान लगाया गया है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!