spot_img
spot_img

कोयलांचल में महाशिवरात्रि की धूम

रिपोर्टः बिपीन कुमार


धनबादः- 

कोयलांचल में महाशिवरात्रि को लेकर उत्सवी माहौल देखा जा रहा है. पूरा धनबाद शिवमय हो गया है.धनबाद के विभिन्न शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों ओर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मंदिरों में शिव भक्तों का भीड़ देखने को मिल रही है.

शिव

विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ः

शिवरात्रि के अवसर पर धनबाद के बड़टांड़ ,आरपीएफ परिसर ,भुईंफोड़ मंदिर ,हरिलाजोड़ि शंकर मठ समेत जिले के सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस बार शिवरात्रि पर मंदिरों में सुबह से ही महिलाओ और कन्याओं की भीड़ देखने को मिल रही है. 

शिव

सिख महिला ने भी रखा व्रत:

महाशिवरात्रि पर ऐसी लोक धारणा है कि कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की कामना भगवान शिव की आराधना कर करती हैं. वहीं धनबाद के बड़टांड़ स्थित शिवालय में चंडीगढ़ से आये एक सिख परिवार में शिव भक्ति देखने को मिली. जहाँ कुलदीप कौर अपनी मन्नत पूरी होने पर पहली बार शिवरात्रि का व्रत करने के बाद शिवालय पूजा के लिए पहुंची थी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!