spot_img
spot_img

धनबाद पहुंची स्वछता सर्वेक्षण टीम

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 


धनबाद:-

स्वछता सर्वेक्षण 2018 में बेहतर स्थान मिले, इसको लेकर धनबाद नगर निगम ने काफी तैयारी की है. तैयारी का जायजा लेने स्वछता सर्वेक्षण की तीन सदस्यीय टीम धनबाद पहुंच चुकी है जो दो दिनों तक धनबाद नगर निगम के हर क्षेत्र में जा कर साफ-सफाई का जायजा लेगी.

सर्वे

तैयार है धनबाद नगर निगम:

स्वछता सर्वेक्षण के लिए धनबाद नगर निगम पिछले तीन महीनो से तैयारी में लगी हुई थी. धनबाद नगर निगम ने शहर को साफ रखने के लिए 2500 सफाई कर्मी की बहाली की है, जो दिन रात शहर को साफ और सुन्दर करने में लगे हुए हैं. साथ ही निगम क्षेत्र में आठ जगहों पर कचड़ा को खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट मशीन लगाया गया है. 1 से 55 वार्ड के हर घर से डोर टू डोर कचरा लेने के लिए 100 रिक्शा और 22 टिपर वाहन खरीदी गयी है. जो कार्य में लगी भी है.  

किसमें कितना पॉइंट:

स्वछता सर्वेक्षण 2018 में 1400 पॉइंट पब्लिक फीडबैक में है. 12 सौ कागजात पर. ग्राउंड सर्वे में 12 सौ पॉइंट और 400 पॉइंट एप डॉउनलोड में रखा गया है.  टोटल चार हजार पॉइंट से धनबाद का फैसला होगा कि स्वछता सर्वेक्षण में धनबाद कितना खरा उतरता है. 

नगर

नगर आयुक्त ने कहा: 

वही धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि पिछले ढाई महीनो से हमारी पूरी टीम शहर को साफ-सफाई में लगी है. इस बार बेहतर अंक लाने की तमाम कोशिश की गयी है. शहर को साफ और स्वच्क्ष रखा गया है. स्वछता टीम धनबाद पहुंच चुकी है, फिलहाल निगम के कागजातों की जांच कर रही है. दो दिनों तक धनबाद की विभिन्न जगहों पर जा कर जायजा लेगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!