spot_img

डॉक्टर की ड्रेस में आया था वो.. सभी रह गये भौचक्के

रिपोर्ट: बिपिन कुमार


धनबाद:

धनबाद पीएमसीएच में उस वक्त सब भौचक्के रह गये जब डॉक्टर की भेष में मोबाईल चोर घूस आया.

धनबाद पीएमसीएच में अक्सर मरीज के समान की चोरी की घटना सुनने को मिलती है. अब किसी को क्या पता कि चोर डॉक्टर के यूनिफार्म में घूम रहा है. लेकिन, लोग अलर्ट ज़रूर थे. 

चोर                                                                                गिरफ्तार चोर 

पीएमसीएच के एक वार्ड में चोर डॉक्टर साहब बन कर पहुंचा. मरीज को देखने के बहाने चोर उसकी तरफ जाकर मरीज़ के मोबाइल पर हाथ साफ करने लगा. एक मरीज के मोबाइल पर जैसे ही चोर ने हांथ रखा, मरीज के परिजन की नजर चोर पर पड़ गई. फिर क्या था.. मरीज के परिजन ने चोर को दबोच लिया और  जमकर धुनाई कर दी. बाद में पीएमसीएच में तैनात गार्ड के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद धनबाद के सरायढेला थाना को सूचना दे दी गयी. मरीज के परिजन के बयान दर्ज कर चोर को पुलिस अपने साथ ले गई.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!