देवघर:
देवघर के डाबरग्राम स्थित पावर ग्रीड में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक ग्रीड में आग लग गयी.
देर शाम अचानक डाबर ग्राम स्थित विद्युत ग्रिड में आग लग गई. आग अचानक से विस्फोट के साथ लगी. विस्फोट की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि वहां मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी पहले कुछ समझ ही नहीं पाए. बाद में आग की लपटें देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग ग्रीड के दो नम्बर फीडर में बिजली सप्लाई कर रहे ट्रांसफार्मर में लगी.
डाबर ग्राम विद्युत ग्रिड में आग लग जाने से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है. आग लगने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आयी है. मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड की टीम ने क़ाफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. एहतियातन इस ग्रिड से शहर को होनेवाली बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है.
मौके पर मौजूद अधिकारी का कहना है कि स्थिति का आकलन कर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कुल कितने का नुकसान हुआ है ये भी पूरी स्थिति की जानकारी के बाद ही कहा जा सकता है. वैसे उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के मद्देनजर हर मुमकिन कोशिश होगी कि पूरी बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाए.
एसी शुभांकर झा ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है कि आग कैसे लगी. कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. वहीं शिवरात्रि नज़दीक है इसके मद्देनज़र एसी ने कहा कि जल्द ही बिजली रिइंस्टाल कर लिया जायेगा. विभाग के पास वैकल्पिक व्यवस्था भी है. बता दें की 2 नंबर फीडर में 11 बजे से ही बिजली नहीं थी. शाम को अचानक ग्रीड में आग लग जाने के बाद आधे से अधिक शहर में ब्लैकआउट हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.