spot_img
spot_img

ट्रेन से शराब तस्करी की थी कोशिश, शराब भरे दो बोरे बरामद


देवघर/जसीडीहः

जसीडीह आरपीएफ ने अवैध शराब से भरे दो प्लास्टिक बोरे को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है. 

रविवार अहले सुबह अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एस थ्री बाॅगी से जसीडीह आरपीएफ द्वारा प्लास्टिक के दो बोरे बरामद किये गये. दोनों बोरे से 130 पॉच अवैध देसी शराब जब्त किया गया है.

sharab

आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से अंतरराज्यीय शराब तस्कर अवैध शराब ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही आर पी एफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन के नेतृत्व में ट्रेन में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब तो बरामद हो गया, लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहे. 
आर पी एफ जसीडीह द्वारा शराब को जब्त कर देवघर उत्पाद विभाग को आवश्यक करवाई के लिए भेज दिया गया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!