spot_img
spot_img

सात मार्च से राज्य में चरमरा सकती है बिजली व्यवस्था !

रिपोर्टः बिपिन कुमार  


धनबादः

धनबाद सहित पूरे झारखण्ड में बिजली व्यवस्था चरमरा सकती है. धनबाद में झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है. यूनियन ने कहा है की अगर सरकार विद्युत कर्मियों की मांगों को नहीं मानेगी तो सात मार्च से पूरे राज्य में 72 घंटे के लिए विद्युत कर्मी सांकेतिक हड़ताल करेंगे. 

विभिन्न लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले धनबाद विद्यूत सब स्टेशन कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने बताया कि बिजली कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व में 12 दिनों का हड़ताल किया गया था. प्रबंधन द्वारा मांगो को पूरा करने आश्वासन दिए जाने के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई थी. लेकिन अबतक ये मांगे पूरी नहीं हो पाई हैं.

प्रदसं

उन्होंने कहा कि पांच मार्च तक सरकार अगर मांगो पर विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर सात मार्च से विद्युत कर्मी हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण राज्य की बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य की सरकार दोषी होगी. 
बिजली कर्मियों की विभाग द्वारा स्थानांतरण किए बिजलीकर्मियों को वापस पुराने स्थान पर किये जाने सहित कई मांगे हैं.  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!