spot_img
spot_img

ये क्या ! 9 फरवरी की जगह 11 फ़रवरी का रेल टिकट..

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 


धनबाद:

धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले सिंदरी स्टेशन में उस वक्त यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री ने टिकट काट रहे बुकिंग क्लर्क को बताया कि कुछ गलती हो रही है. फिर क्या था, मच गयी अफरा-तफरी.

तिक्त

गलती की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में टिकट काट रहे क्लर्क ने अनाउंसमेंट किया…यात्रीगण कृपा ध्यान दें.. आप जो टिकट लेकर सिंदरी पैसेंजर में यात्रा करने बैठे हैं. वह टिकट गलती से 11.02.2018 रिलीज कर दिया गया है. कृपा कर टिकट में तारिख सही करा लें.  

राजेश अग्रवाल ने पकड़ी गलती:

सिंदरी के रहने वाले राजेश अग्रवाल ने धनबाद जाने के लिए सिंदरी टाउन स्टेशन पर ट्रेन की टिकट ली. टिकट लेते ही उसकी नजर टिकट में छपी तिथि पर पड़ी. तिथि देखकर वह हैरान हो गया. टिकट में आज की तिथि के बजाय 11 फरवरी की तिथि अंकित थी. राजेश टिकट में सुधार के लिए टिकट काउंटर में बैठे कर्मी से  तिथि सुधारने की बात कही. टिकट काउंटर में बैठे कर्मी भी टिकट में छपी तिथि को देखकर परेशान हो गये. राजेश की टिकट की तिथि ठीक करने के साथ ही सभी यात्रियों को टिकट में हुई गलती को ठीक कराने का रेलवे कर्मी द्वारा अनाउंसमेंट करा दिया गया. अनाउंसमेंट के बाद ही टिकट में हुई गलती को सुधारने के लिए ट्रेन में बैठे यात्रियों में खलबली मच गई. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने टिकट काउंटर पर पहुंचकर अपनी-अपनी टिकटों में सुधार करवाया. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 15 मिनट देर से छोड़ी गई. वहीँ स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि सिस्टम में तकनिकी दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है बाद में टिकट में सुधार किया गया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!