देवघर-


देवघर नगर थाना क्षेत्र के सत्संग-रोहिणी मुख्य मार्ग पर गुलीपाथर के पास एक बाईक ने 80 वर्षीय बुजूर्ग महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.


जानकारी के मुताबिक बाइक पर तीन युवक सवार थे. काफी तेज़ी से बाइक आ रही थी. बेकाबू बाइक बुजूर्ग महिला फातिमा बीवी को टक्कर मारते हुए निकल गयी. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर एक युवक को पकड़ा और प्रशासन के हवाले किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ दीपक पांडे सदलबल पहुंचे. लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग और सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.
पुलिस प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
