spot_img
spot_img

डिगरीया पहाड़ की खाक़ छानती रही पुलिस, नहीं मिला शव


देवघर-

शनिवार को दिनभर पुलिस डिगरीया पहाड़ पर एक लाश को ढुंढ़ती रही, लेकिन काफी खोज-बीन के बाद भी पुलिस को लाश बरामद नहीं हुई. 

जमुई जिला स्थित चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी सौदागर यादव द्वारा विगत 23 जनवरी को जसीडीह थाना में अपने बेटे फाल्गुनी यादव के लापता होने का आवेदन दिया गया था. आवेदन में खोरीपानन निवासी बमशंकर यादव द्वारा फोन कर बुलाने का जिक्र किया गया था. पांच दिन बीत जाने के बाद भी फाल्गुनी यादव की कोई खबर नहीं मिल पायी. वहीं आरोपी बमशंकर यादव को जसीडीह पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के क्रम में हिरासत में लिया गया.
 

जानकारी के मुताबिक हिरासत में गहन पुछताछ के क्रम में आरोपी द्वारा लापता युवक की हत्या कर लाश डिगरिया घाटी में छुपाने की बात कबूली गयी. जिसके बाद लाश की खोजबीन में पुलिस सदलबल शनिवार को आरोपी को साथ लिए डिगरीया पहाड़ पहुंची. 

lash
दिनभर डिगरिया घाटी का पुलिस खाक छानती रही. लेकिन लाश बरामद नहीं हो पायी. आरोपी ने बताया कि कहां उसने फाल्गुनी की हत्या की थी और कहां उसे बोरे में बांध कर फेंका था. हालांकि जहां पर हत्या हुई है वहां खून के निशान भी पाये गये हैं. लेकिन लाश की पता नहीं चल पाया. 
पुलिस छानबीन कर रही है. लाश की खोजबीन भी जारी है. वहीं मृतक के पिता ने बताया कि पांच दिनों से बेटा लापता था, पता चला है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!