spot_img
spot_img

नन्हे रिशु से क्या थी दुश्मनी, 10 दिन बाद मिला मासूम इस हाल में..


देवघरः-

न जाने किसकी इस मासूम से दुश्मनी थी जिसने इतनी बेरहमी से रिशु को मौत के घाट उतार दिया. 10 दिनों से गायब रिशु की लाश जिस अवस्था में मिली है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मासूम की हत्या किसी ने बड़े ही बेरहमी से की है. रिशु की लाश मिलने के बाद परिजन अपना आपा खो बैठे. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी. 

देवघर के जूनपोखर मोहल्ले से 10 दिन पहले अपने ही घर के बाहर खेलने गया एक साढ़े तीन साल का बच्चा रिशु राज अचानक गायब हो गया. परिजनों ने शक के आधार पर एक-दो नाम बतायें. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. आखिरकार, 10 दिनों के बाद साढ़े तीन साल के रिशु का शव जूनपोखर मोहल्ले के ही एक कुएं से बरामद किया गया. 

इस हाल में मिला रिशु-

rishu

लाश जिस हालत में मिली उसे देख मौके पर मौजूद सभी की आंखे भर आयी. सभी ने एक सूर में कहा इतने छोटे से बच्चे की किससे दुश्मनी. कुएं से बरामद हुई लाश एक कपड़े और बड़े पत्थर से बंधी थी. अंदाजा लगाया जा रहा कि कपड़े और पत्थर से बांधकर बच्चे को कुएं में डूबो दिया गया. 

परिजनों का आक्रोश-

परिजन aag
रिशु का शव मिलने की सनसनीखेज सूचना के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घर धावा बोल दिया. घर में न सिर्फ हंगामा व तोड़फोड़ किया गया, बल्कि घर के सामने रखे एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया.

एक्शन में पुलिस-
आरोपी के घर आक्रोशित लोगों के हमले से हालात को बिगड़ता देख पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. काफी समझाने के बाद भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. तब जाकर हालात को नियंत्रित किया जा सका. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरे मोहल्ला को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. 

police

स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए रिशु के हत्यारे के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी सज़ा की मांग की है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ दीपक पांडे ने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही थी और लगातार दबिश बनाया जा रहा था लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा. रिशु की हत्या मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही हे. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा जिस तरह से आरोपी के परिजनों की पिटाई की गई और तोड़फोड़ किया गया. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है, उन्हें पकड़ कर मामला भी दर्ज कराया जाएगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!