spot_img
spot_img

दर्दनाक सड़क हादसा, आठ की मौत

जरमुंडी/दुमका:

देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमे सूमो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में सूमो सवार आठ लोगो की मौत हो गयी. जिसमे सात की मौत घटना स्थल पर जबकि एक की मौत जरमुंडी में इलाज के दौरान हो गयी.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी सूमो  सवार जेपीएससी  द्वारा आयोजित पंचायत सेवक की परीक्षा देने देवघर आ रहे थे. तभी तालझाड़ी थाना क्षेत्र  के जरदाहा मोड़ के पास सूमो की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जोरदार था   की सूमो के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में सूमो सवार सात परिक्षात्रियो की मौत घटना घटना स्थल  पर ही हो गयी. जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए पास के जरमुंडी अस्पताल भेजा गया. जहा इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. वही एक अन्य  गंभीर को बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज   दिया गया है.

dur

सभी सूमो सवार दुमका जिले के रसिकपुर से देवघर परीक्षा में शामिल होने के लिए निकले थे. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख घटना स्थल पहुच हालात का जाएगा लिया. वही दुमका सदर अस्पताल भी अधिकारियो ने पहुच कर घटना की जानकारी ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!