spot_img
spot_img

ज़हरीली शराब से तीन की मौत!


देवघर:

देवघर के सारवां प्रखंड अंतर्गत जियाखाड़ा और डांगा गांव के तीन लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई. जबकि एक को गंभीर हालत में देवघर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. मृतक में एक कृष्ण किशोर सिंह डहुआ पंचायत का उप मुखिया भी शामिल है.

देवघर के सारवां प्रखंड अंतर्गत हुई तीन लोगों के मौत के कारन की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. जबकि आशंका जताई जा रही है की तीनों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है. 
ग्रामीणों के मुताबिक जियाखाडा में मेला का आयोजन हुआ था. उसी दौरान चारों ने कुछ ऐसा खाया पीया जिससे तीन की मौत हो गयी. लोग शराब के सेवन की आशंका जता रहे हैं. हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है.  

डांगा के रहने वाले उपमुखिया कृष्ण किशोर सिंह, कार्तिक राउत और जियाखाडा निवासी श्रीकांत राय की मौत हुई है. जबकि गंभीर हालत में डांगा निवासी टुनटुन सिंह का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. 

जानकारी देते हुए टुनटुन सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया की गंभीर हालत में दो लोगों को लाया गया था, जिसमे एक को बचाया नही जा सका. जबकि एक गंभीर हालत में इलाजरत हैं. उन्होंने बताया की मंगलवार की दोपहर भी श्रीकांत राय को इलाज के लिए ग्रामीणों ने लाया था लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टर ने सम्भावना जताई की जिस तरह से मृतकों और इलाजरत व्यक्ति के लक्षण नज़र आये हैं उससे यही पता चल रहा है की शराब के सेवन से तीनों की मौत हुई है. 

विधायक

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख क्लिनिक पहुंचे. चिकित्सक से इलाजरत मरीज़ का हाल जाना. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद विधायक द्वारा जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत की बात की जा रही है. विधायक ने इस मामले की सरकार से जाँच की मांग के साथ-साथ मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजा की मांग की है. 

वहीं, मामले की छानबीन करने क्लिनिक पहुंचे sdpo दीपक पांडे ने कहा कि पुरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि घटना कैसे हुई है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!