spot_img
spot_img

पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को मिली रिहाई

रिपोर्ट: नितेश कुमार 


दुमका:

केन्द्रीय कारा में पूर्व से बंद झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव मंगलवार की देर शाम रिहा हो गए. योगेन्द्र साव के निकलने के समय उनके बेटे अंकित साव के साथ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता केन्द्रीय कारा पहुंचे. कारा के गेट के बाहर कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ योगेन्द्र साव के स्वागत के लिए पहुंची. सभी कार्यकर्ता ने फूल-माला के साथ योगेन्द्र साव का स्वागत किया. 

योगेन्द्र साव का मामला बडकागांव के चिरूडीह थाना कांड संख्या 228/16 के तहत दर्ज किया गया था. हजारीबाग के बडकागांव के ग्रामीणों को भड़काने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केन्द्रीय कारा दुमका में बंद थे. जिसमें बेल मिल गयी थी, लेकिन हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा सीसीए की अनुशंसा की वजह से वे कारा में ही थे. 
8 जनवरी सोमवार को सीसीए बोर्ड के अध्यक्ष हाईकोर्ट के जस्टिस एबी सिंह, सदस्य रजिस्टार जनरल ने सीसीए बोर्ड के बैठक के दौरान योगेन्द्र साव पर सीसीए लगाने के प्रस्ताव पर सुनवाई की. इसके बाद हजारीबाग जिला प्रशासन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसमें योगेन्द्र साहू के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा की गई थी. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!