गोड्डाः

गोड्डा जिले में पिछले सात दिनों से लगातार पारा के गिरावट से शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिले के दो जगहों से दो वृद्धों की लाशें पुलिस ने बरामद की है. दोनों की ठण्ड से मौत होने की बात कही जा रही है.
पहला शव पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के हरियारी के समीप से मिला. जानकारी के मुताबिक दुमका जिले के सरैयाहाट का रहने वाला बलि यादव शुक्रवार को अपने घर से मवेशी लेकर साहेबगंज के दियारा क्षेत्र जा रहा था. मगर रास्ते में ही ठंड लगने से बलि यादव की मौत हो गयी.
वहीं दूसरा मामला नगर थाना क्षेत्र का है जहां अमरपुर के झाड़ियों में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला.
दोनों शवों को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ही मामलों में प्रथम दृष्टया ठण्ड से हुई मौत प्रतीत होती है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.
