spot_img

दहेज की बलि चढ़ी चन्द्रिका, दहेज लोभियों ने जिंदा जलाया


देवघर/ देवीपुर :

देवघर ज़िले के देवीपुर की इस घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. जहाँ दहेज़ के लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता को जिन्दा जला दिया. 

देवीपुर थाना क्षेत्र के बेहरवा टेल्हा गाँव की चन्द्रिका देवी की शादी सीरी गाँव के प्रभु यादव से दो साल पहले हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि चन्द्रिका के ससुरालवालों द्वारा हमेशा दहेज़ की मांग की जाती थी. मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित भी किया जाता था. कई बार मांग पूरी भी की गयी, लेकिन इस बार मांग पूरी नहीं होने पर दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने उनकी बेटी को मौत के  घाट उतार दिया. ससुरालवालों ने खटिया से बांध कर चन्द्रिका को जिन्दा जला डाला. 

परिजनों का कहना है कि हत्या का शक न हो इसलिए खटिया से बांधकर आग लगा दी गयी है. जिसमे चन्द्रिका का शरीर पूरी तरह जल गया. 
परिजनों ने पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ देवीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!