पाकुडः
पाकुड़ जिले में शनिवार की रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया. एक ही रात में चोरों ने दो मंदिरों से लाखों के आभूषण और दान-पेटी में रखे हजारों रूपये लेकर चंपत हो गये. मंदिरों में चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जतायी है.
महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नुराई गांव में देर रात चोरों ने शिव मंदिर और नाग मुन्ता माता मंदिर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर शिव मंदिर से चांदी का त्रिशुल और दो वर्ष से दान-पेटी में रखे हजारों रूपये और बगल के ही नाग मुन्ता माता मंदिर से हाथ का बाला, गले का चेन, एक जोड़ी पायल, सोने का टिकली, मांगटिका की चोरी कर फरार हो गये.
वहीं दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस गहन जांच में जुटी है. हालांकि श्रद्धालुओं ने नाराज़गी जतायी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात में सही से गश्ती करती तो इस तरह की घटना नहीं होती.