spot_img
spot_img

दिनदहाड़े गायब हुआ ज्वेलरी बैग


देवघर/सारवांः

सारवां बाज़ार में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में रखा हुआ ज्वेलरी बैग अचानक गायब हो गया. लोग सकते में और ज्यादा हो गये जब यह पता चला कि बैग एक बच्चे ने गायब किया है. 

घटना सारवां थाना क्षेत्र के सारवां बाज़ार की है. जहां कई ज्वेलरी दुकानें हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ज्वेलर्स मंहगी ज्वेलरी और नगद रात को हर रोज़ अपने घर लेकर चले जाते हैं और सुबह फिर दुकान पर ले आते हैं. ऐसा ही राजेश पोद्दार भी हर रोज़ करते हैं. 

जाँच                                                                                                  जाँच करते sdpo

आदतन, वह गुरूवार को भी करीब 11 बजे ज्वेलरी से भरा बैग अपने दुकान लेकर आये. दुकान में लाॅकर के पास ही सोने-चांदी और रूपये से भरा बैग रख दिया. इसी बीच किसी काम के लिए कुछ सेंकंड के लिए बगल से पानी लाने गये, लौटे तो देखा दुकान में बैग नहीं है. हो-हल्ला के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि एक बच्चे को उनके दुकान से बैग ले जाते देखा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बच्चे को यह सोच नहीं रोका कि वह राजेश पोद्दार का रिश्तेदार या जान-पहचान वाला होगा. 
ज्वेलर ने बताया कि बैग में 34 से 35 ग्राम सोना और दो किलो चांदी की ज्वेलरी सहित 35 हज़ार रूपये नगद थे. 
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी अनिता लकड़ा, पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी पिके यादव सदलबल मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल की गयी. दुकानदार व आसपास के लोगों से पुछताछ की गयी.

एसडीपीओ ने कहा कि वेरिफिकेशन हो रही है. लोगों ने बताया है कि एक बच्चे को बैग लेकर भागते देखा है. जल्द ही बच्चे को पकड़ लिया जायेगा. 
साथ ही एसडीपीओ ने इस तरह की घटना पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों को भी जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग सतर्क होकर अगर बच्चे को रोक लेते तो शायद यह घटना नहीं होती. हालांकि पुलिस द्वारा जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. 

घटना की जांच करने सारवां पहुंचे एसडीपीओ ने सारवां बाज़ार स्थित दो बैंक का भी औचक निरीक्षण किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!