देवघरः
संताल परगना प्रक्षेत्र में देवघर पहला ऐसा जिला है जहां के सभी पीसीआर वैन जीपीएस से लैस हो गये हैं.
देवघर जिले के सभी 12 पीसीआर वैन में जीपीएस यानि ग्लोबल पोजिशन सिस्टम इंस्टाॅल कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन देवघर समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया.
एसपी ने बताया कि देवघर के सभी पीसीआर वैन संताल परगना का पहले वैन हैं जिसमें जीपीएस लगाया गया है. इससे क्राइम कंट्रोलिंग में प्रशासन को काफी फायदा होगा. किसी भी समय किसी भी वैन के लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल करने में आसानी होगी. कौन सी गाड़ियां कहां मुव कर रही है, यह आसानी से पता चल पायेगा.
ऐसे में अगर कहीं लूट या अन्य घटना की सूचना कहीं मिलती है तो सबसे पहले जीपीएस की सहायता से कंट्रोल रूम में पीसीआर वैन की एक्जेक्ट लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उस पीसीआर वैन को आसानी से घटनास्थल पर भेजा जा सकेगा. साथ ही जरूरतनुसार पीसीआर के पीछे 3-4 गाड़ियां और भेजी जा सकती हैं. एसपी ने कहा कि क्राईम कंट्रोलिंग के लिये ये काफी कारगार साबित होगा.
वहीं, शहर में क्राईम कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर नगर थाना देवघर में सीसीआर डीएसपी रवि भूषण ने बैंकर्स और बडे़ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में सेफ्टी डिवाइस के विषय में सभी को जानकारी दी गयी.
सीसीआर डीएसपी ने बताया कि सेफ्टी डिवाइस के जरिये बड़े दुकानों या बैंक में लूट पाट की घटना को रोका जा सकता है. सेफ्टी डिवाइस के माध्यम से किसी भी बैंक या दुकानों में हो रही किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत नगर थाना या जिसे भी आप देना चाहते है, किया जा सकता है.
सीसीआर डीएसपी ने सभी व्यवसायियों व बैंकर्स से अपील की है सभी इस डिवाइस को जल्द से जल्द लगवा लें.