देवघर/जसीडीहः
ट्रेन के जरीये अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को जसीडीह जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन से धर-दबोचा है.
जीआरपी जसीडीह के इन्सपेक्टर सह थाना प्रभारी इन्दुभूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर शौचालय के पास दो युवक शराब के नशे में यात्रियों से लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं. उनके साथ कुछ बैग और थैले भी हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. तुरंत जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्त में लिया.
जब्त शराब
दोनों युवक परबिन्दु राय और शशि कुमार पटना जिले के बख्तीयारपुर और खुशरूपुर का रहने वाला है. दोनों के पास से 195 पाॅच अवैध शराब बरामद किया गया है. जीआरपी इन्सपेक्टर ने बताया कि शराब को ट्रेन के जरीये बिहार राज्य ले जाने की तैयारी थी.
मामला दर्ज कर दोनों युवकों को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है.