spot_img
spot_img

सात पर लगेगा सीसीए


देवघरः

देवघर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुहिम चला रखी है. देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में सभी थाना के थाना प्रभारी और आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर में हो रही परेशानियों को दूर करने और असमाजिक तत्वों की एक्टिविटी को रोकने के लिए सजेशन मांगे गए.

देवघर एसपी ने बताया कि कुछ कुख्यात अपराधी ऐसे हैं जो शहर का माहौल खराब कर रहे हैं. देवघर जिला से पांच और मधुपुर अनुमंडल से चार अपराधियों की सूची तैयार की गई है. जिसमें सात कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाकर उन्हें जिला बदर करने की तैयारी की गई है. कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद इन सब पर सीसीए लगा दिया जाएगा और उसके बाद इन्हें जिला बदर घोषित कर दिया जाएगा. 

इस दरमियान जिले में कहीं भी देखे जाने पर इन्हें कम से कम छह महीने तक जेल में रहना पड़ेगा, फिलहाल सूची तैयार कर भेज दी गई है. सिर्फ अनुमोदन का इंतजार है. 
वहीं, पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले सकारात्मक कार्यों को देखते हुए उन्हें पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है. इसी कड़ी में 2 पुलिसकर्मियों ब्रज किशोर सिंह और फैयाज़ खान को सम्मानित भी किया गया.

बैठक के दौरान एसपी ने आम नागरिकों के साथ संवाद भी किया और उनसे फीडबैक भी लिये. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!