देवघरः
सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर दो बाईक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसा खिरवातरी पेट्रोल पंप के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक खिरवातरी पेट्रोल पंप से एक बाइक निकल रही थी. तभी मुख्य सड़क से दूसरी बाईक गुजर रही थी. इसी दौरान दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक बच्ची भी शामिल है. पुलिस द्वारा तीनों को ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया.
सदर अस्पताल में घायल व्यक्ति गोलू कुमार यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं बच्ची सहित दो घायलों का इलाज जारी है.