spot_img
spot_img

बाबानगरी में ठप्प रहा कारोबार


देवघरः

यूजर चार्ज के विरोध में देवघर नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायियों द्वारा शनिवार को बंद का आह्वान किया गया था. जिसका असर देखने को मिला. 

विरोध
देवघर नगर निगम द्वारा अलग से लिये जा रहे यूजर चार्ज के विरोध में देवघर निगम क्षेत्र के सभी दुकानें बंद रही. व्यवसायिक संगठन से जुड़े सदस्य, निगम के कई वार्ड पार्षद, जिला परिषद सदस्य और कई समाजिक संगठनों द्वारा विरोध रैली निकाली गयी. पूरे निगम क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रैली के माध्यम से यूजर चार्ज वापस लेने की मांग निगम से की गयी. साथ ही इस दौरान जगह-जगह खुली हुई दुकानों को भी बंद कराया गया. 

विरोध 2
रैली में मौजूद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक घरों व दुकानों से पहले ही होल्डिंग टैक्स के नाम पर अच्छी खासी रकम निगम द्वारा वसूली जा रही है. इसके अलावा अब दुकानों से अब यूजर चार्ज के नाम पर पैसे लिये जा रहे हैं. जबकि निगम क्षेत्र में सुविधा बिल्कुल नदारद है. ऐसे में पहले होल्डिंग टैक्स और अब यूजर चार्ज का भार उठाना मुश्किल हो रहा है. यूजर चार्ज के विरोध में देवघर में सभी दुकानों को बंद रखा गया है. बंदी के बाद भी अगर निगम इस यूजर चार्ज को वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में चक्का जाम से लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. 
वहीं बंद का समर्थन जिला खुदरा व्यापार संघ, देवघर कपड़ा संघ, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, देवघर फुटपाथ दुकानदार हाॅकर संघ, फल व सब्जी विक्रेता संघ और देवघर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने किया. साथ ही आरजेडी, जेएमएम और जेवीएम द्वारा भी बंद का समर्थन किया गया. 
बंदी के दौरान देवघर नगर निगम क्षेत्र की सभी दुकानें बंद नज़र आयीं. देवघर का मुख्य बाज़ार टावर चैक पर सन्नाटा दिखा. बाज़ार की सभी दुकानें बंद थी. सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला ईलाका लक्ष्मी बाज़ार में भी पूरी तरह से दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. सभी दुकानदारों में एक सुर में निगम से यूजर चार्ज वापस लेने की मांग की. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!