spot_img
spot_img

ऐतिहासिक धरोहरों को भू-माफियाओं से बचाने की गुहार


देवघरः

भू-माफियाओं की नज़र से बेलबगान रूद्राश्रम हंसकूप और मां वीराश्रम बसंती मंडप की जमीन को बचाने की गुहार पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने सरकार से लगायी है.
बेलबगान रूद्राश्रम हंसकूप और मां वीराश्रम बसंती मंडप की ज़मीन को बचाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. पंडित शिवराम झा चैक पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सभी सदस्य और पुरोहित धरने पर बैठे. 
धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री ने बताया कि कुछ भू-माफियाओं द्वारा रूद्राश्रम हंसकूप और मां वीराश्रम बसंती मंडप के फर्जी कागजात बनाकर उसे दखल करने की कोशिश की जा रही है. ऐतिहासिक धरोहर कहे जाने वाले हंसकूप और बसंती मंडप की ज़मीन को भू-माफिया टुकड़ों में बेच रह हैं. 
धरना के माध्यम से पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा सरकार से यह मांग की गयी है कि दोनों मामलों को भूमि घोटाला मामले में शामिल कर सीबीआई जांच करायी जाये और बसंती मंडप और हंसकूप की ज़मीन को बचाते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये. 
उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पुरोहित समाज काफी आहत है. ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए आगे जितनी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ें वह सभी जरूर लड़ेंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!