spot_img
spot_img

जनता के सहयोग से अपराध होगा नियंत्रित


देवघर:

जनता की समस्याओं को जनता के बीच जाकर ही समझने और उसका निदान करने की पहल देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने की है. इतना ही नहीं शहर के गणमान्य लोगों से इन समस्याओं के निदान को लेकर सुझाव भी लिये जा रहे हैं. जिससे एक तो पुलिस को परेशानियों को दूर करने में काफी आसानी होगी और दूसरा पुलिस और पब्लिक के बीच एक मज़बूत बाउंडिंग बनेगी. जिससे निश्चित तौर पर अपराध के ग्राफ पर लगाम लगाया जा सकेगा. 

baithk
इसी कड़ी में देवघर एसपी नरेंद्र कुमार ने बैठक बुलायी. बैठक एसपी की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय प्रांगण में आयोजित हुई. बैठक में जिले के एसडीपीओ दीपक पांडे, ट्रैफिक डीएसपी शशि भूषण, अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित देवघर चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सदस्य, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. 
एसपी द्वारा बैठक में यह जानने की कोशिश की गयी कि मुख्य रूप से ऐसी कौन सी समस्याएं हैं जिसे तेज़ी से पुलिस द्वारा ठीक किया जा सकता है. सभी लोगों ने शहर की कई समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया. वहीं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से समस्याओं के हल निकालने को लेकर सुझाव भी लिये गये. विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने अपने-अपने राय भी रखे. जिसे विचार-विमर्श कर इम्पलिमेंट करने की बात कही गयी है. 

baitk
वहीं एसपी एन के सिंह ने बताया कि बाबानगरी की जनता की कुछ समस्याएं थीं. जिसपर बैठक के दौरान चर्चा की गयी. शहर में ट्रैफिक और स्वच्छता की समस्या को दूर करने सहित आये दिन हो रहे छोटे-मोटे अपराध पर कैसे लगाम कसा जाये इसको लेकर काफी अच्छे-अच्छे सुझाव आये हैं. जिसपर पहल की जायेगी. वहीं, इस तरह के बैठक बुलाने पर शहर के गणमान्य लोग भी काफी खुश दिखे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!