spot_img
spot_img

दो चारपहिया वाहनों की सीधी टक्कर,नौ घायल

दुमका:

दुमका के गादीकोरेया के समीप दो चार पहिया वाहन की आपस में सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए. इस जबर्दस्त टक्कर के चपेट में दो बच्चिया भी आ गयी जो स्कुल से अपने घर लौट रही थी. इन दोनों बाच्चियो की हालत नाजुक है.

जानकारी के मुताबिक होंडा केटरा वाहन सवार आमडापाडा से वापस भागलपुर अपने आवास लौट रहे थे. जबकि दूसरी वाहन मारुति आर्टिका में सवार लोग गुहियाजोरी के समीप एक दोस्त के पास जा रहे थे. इसी बीच गादीकोरेया के पास सामने से आ रहे होंडा केटरा से इनकी गाड़ी टकरा गयी.  इस घटना में दोनों ही वाहनो के सामने का परखच्चे उड़ गया.

अ

दोनो वाहनो के आपस मे टकराने के बाद मारुति आर्टिका के चपेट में स्कूल से घर जा रही खुशी कुमारी और खुशबू कुमारी आ गई. दोनो छात्राओ का स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही मुफसिल पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में दोनों वाहनों पर सवार सभी घायलों को वाहन से  बाहर निकलने में स्थानीय लोगो ने भी काफ़ी सहयोग किय. इस घटना में कुल 9 लोग घायल  है. जबकि घायल छात्राओ की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने  बाहर रेफर कर दिया है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!