spot_img
spot_img

बहुरेंगे दिन, होगा कायाकल्प


साहेबगंज:

भारत सरकार ने देश के 115 जिलों का चयन किया है. ऐसा जिला जो अत्यंत पिछड़ा है, जहां विकास की लहर कोसों दूर है. ऐसे जिलों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा ज्वाईंट सेक्रेट्री या एडिशनल सेक्रेट्री रैंक के अधिकारियों को सौंपी गयी है. 
अत्यंत पिछड़े जिले में संताल परगना का साहेबगंज जिला भी शामिल है. जिसके उन्नती को लेकर भारत सरकार के संयुक्त सचिव आर के खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है. 

बैठक न७
संयुक्त सचिव आर के खंडेलवाल साहेबगंज पहुंचे. यहां जिला व प्रखंड पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. जिले के विकास में आ रही बाधाएं को कैसे दूर किया जाये इसपर गहन चर्चा हुई. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जिले में चलायी जा रही,उसकी बारिकी से समीक्षा हुई. बैठक में जिले के डीसी, डीडीसी, सभी प्रखंड के बीडीओ के अलावे संबंधित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. 
संयुक्त सचिव ने बताया कि साहेबगंज के विकास के लिए गहन चर्चा हुई है. डिस्ट्रीक एक्शन प्लान बनाने की बात हुई हैं. पांच साल के लिए प्लान तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अत्यंत पिछड़े जिले को मुख्य धारा से जोड़ने में जिला, राज्य व केंद्र सरकार के बीच ब्रिज की तरह काम किया जा रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!