spot_img
spot_img

अब शहर के पांच चौराहों पर सशस्त्र बलों की तैनाती


देवघर: 

देवघर जिले के नए पुलिस कप्तान नरेंद्र कुमार सिंह के कार्यभार सँभालते ही पुलिस विभाग में तेज़ी आ गयी है।

ज़िले को अपराधमुक्त बनाने और विधि-व्यवस्था बनी रहे इस दिशा में एसपी ने पहल की है।

देवघर जिला को अपराधमुक्त करने और जिला में बेहतर विधि व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने शहर के पांच चौक- टावर चौक, बाजला चैक, रांगा मोड़, शिवगंगा और बैजनाथपुर चौक को चिन्ह्ति कर वहाँ शषस्त्र बलों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश जारी किया है।

एसपी

शहर का निरीक्षण करने निकले एसपी ने यह आदेश टावर चौक से दिया। मौके पर उपस्थित मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देवघर शहर के अंदर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिये इसकी शुरूआत की गयी है। ताकि पुलिस पर लोगों का विश्वास बना रहे। एसपी ने बताया कि पूरे शहर में 24X7 पी0सी0आर0 वैन, टाईगर मोबाईल व मोटरसाईकिल दस्ता के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों द्वारा गश्ती की जा रही है।

शहर निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ अनुुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सी0सी0आर0 डी0एस0पी0, देवघर थाना प्रभारी व अन्य सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित थे। विभिन्न चौक आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और वहाँ प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन चौको पर विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी व्यक्ति/वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन न किया जाय। साथ हीं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, इसका भी ख्याल रखते हुए सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाय।

वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के लोगों से अपील की गई कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें और स्वयं भी यातायात नियमों को पालन करें व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और कार चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!