रिपोर्टः नितेश कुमार
दुमकाः
हथियार के बल पर वाहनों को रोक लूटपाट मामले में दो की गिरफ्तारी हुई है. दोनों युवकों को छापेमारी के दौरान ठाड़ीहाट से दुमका पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कड़विंधा और ठाड़ीहाट मोड़ के पास गिरोह द्वारा 26 नवंबर की देर रात बंदूक के नोक पर वाहनों को रोककर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. वाहन सवार कुछ लोगों द्वारा छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा मारपीट भी की गयी थी. जिसमें राहगीर घायल भी हो गये थे.
घटना की सुबह जानकारी मिलते ही डीआईजी अखिलेश कुमार झा पूरी घटना की जानकारी लेने रामगढ़ पहुंचे थे. जिसके बाद डीआईजी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये.
डीआईजी के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (2) रौशन गुड़िया और रामगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार ने सघन छापेमारी की. जिसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक गैब्रियल मुर्मू और गुरुवा बास्की को सरोखा पंचायत के ठाड़ीहाट से गिरफ्तार किया गया है.
घटना में कुछ हथियार बंद महिला की भी होने की जानकारी मिली थी. पुलिस दोनों युवकों की निशानदेही पर छानबीन कर रही है.