spot_img
spot_img

कौमी एकता की तालीम ले रहे नन्हें-नन्हें बच्चे


देवघरः

कौमी एकता सप्ताह या राष्ट्रीय एकता सप्ताह पूरे भारत में हर साल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाता है. ऐसे में देवघर में छोटे बच्चों को आपस में मिल-जुलकर भाईचारा के साथ जीने की तालीम दी जा रही है. 

कौमी
देवघर के एक निजी प्ले स्कूल ने यह खुबसूरत पहल की है. एकता सप्ताह के दौरान प्ले स्कूल के शिक्षक बच्चों को लेकर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च का भ्रमण करा रहे हैं. बच्चों कों हर धर्म के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही सभी धर्मों को एक समान मानते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की सबक भी सिखायी जा रही है.
ऐसे में प्ले स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चे अपने शिक्षकों के साथ बरमसिया चैक के पास स्थित मस्जिद पहुंचे. बच्चों को इस्लाम धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बतायी गयीं. मस्जिद के इमाम ने बच्चों को पांच वक्त के नमाज़ और अन्य इस्लाम से जुडी महत्वपूर्ण बातें बताई. प्ले स्कूल की शिक्षक बच्चों ने मस्जिद में एक साथ देश में अमन और चैन की दुआएं भी मांगी. 

दुआ 2
शिक्षिका रेणु सिंह बताती हैं कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जिस स्वरूप में ढ़ालो वह उस तरह हो जाते हैं. बचपन में ही जब इन्हें सभी धर्मों के सम्मान करने की बात सिखाई जाए तो आगे चलकर देश के यह होनहार बच्चे आपसी भाईचारा के साथ जीने की कला सीखेंगे. 
वहीं मस्जिद के इमाम मो0 मुर्शिद आलम ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लगा कि सभी धर्मों के बच्चे मस्जिद पहुंचें, ये बच्चे अभी से ही सभी धर्मों को जानेंगे तो आगे जाकर भाईचारे के संदेश देंगे. उन्होंने कहा कि इन्हें जो तालीम दी जा रही है वह काबिल-ए-तारिफ है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!