spot_img
spot_img

वांटेड विकास राज हेंम्ब्रम चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट: नितेश कुमार 


दुमका:

दुमका और रामगढ़ पुलिस का सिर दर्द बना कुख्यात अपराधी आख़िरकार दुमका पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. गिरफ्तार विकास राज हेंम्ब्रम रामगढ़ और दुमका के अपराधियों का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस विकास राज हेंम्ब्रम को काफी दिनो से तलाश रही थी. 
दुमका डीएसपी अशोक कुमार सिंह सहित रामगढ़ और दुमका पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर लूट और हत्या के मामले में वांछित कुख्यात अपराधी विकास राज हेम्ब्रम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दुमका डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकरी दी.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विकास राज हेंम्ब्रम के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है. विकास द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. 
विकास राज हेम्ब्रम के खिलाफ रामगढ़ थाना में तीन मामला और मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज है. विकास दुमका-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ज्यादा घटना को अंजाम दिया करता था. जब भी पुलिस विकास को गिरफ्तार करने जाती थी, वह फरार हो जाता था. 
विकास राज ने साल 2010 में अपराध के क्षेत्र में पहली बार कदम रखा. विकास ने वर्ष 2010 में ही अपनी प्रेमिका जूली मुर्मू की किसी कारणवश हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था.
साल 2013 में रामगढ़ थाना में तड़ित चालक की चोरी, रामगढ़ के घाघरा नदी के पास एक कपड़ा व्यवसायी के साथ लूटपाट, लघु सिंचाई विभाग के एक ठिकेदार से 3 लाख की रंगदारी मांगना, ट्रक चालक के साथ मारपीट और लूट और मुफस्सिल थाना में मोटरसाईकिल छिनतई का मामला दर्ज है.   
 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!