spot_img
spot_img

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

रिपोर्ट: नितेश कुमार 


दुमका:

दुमका जिला में दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा और एक महिला घायल हो गयी. 

पहली घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप की है. जहाँ ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल विश्वनाथ मंडल को राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विश्वनाथ की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृत विश्वनाथ भंडारी गुहियाजोरी के समीप डोडिया का रहने वाला था. ट्रैक्टर में मजदूरी का काम कर वह भरण-पोषण करता था.

दूसरी घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीयापानी गांव के पास हुई. जहाँ बाइक और अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि बच्चे को हल्की चोटें आई. पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाडा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गोपाल रुद्र की मौत हो गयी. पत्नी और पूत्र की स्थिति को देखते हुए दुमका रेफर कर दिया गया है. 
जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल रुद्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर का रहने वाला था. परिवार सहित वह बीते दिनों अपने सुसराल साहिबगंज जिले का तीनपहाड़ थाना क्षेत्र गया हुआ था. मंगलवार को वापस अपने बाइक से वह घर लौट रहा था, तभी जियापानी तीखा मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन में लग गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!