देवघर:
देवघर में लगातार हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गये.
पहली घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के अन्धरीगादर के पास घटी. जहां आॅटो पलटने से आॅटो सवार पांच लोगों में से एक की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सभी लोग बिहार के झुमराज स्थान पूजा में शरीक होने आॅटो से जा रहे थे. तभी आॅटो पलट गयी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जबकि एक की मौत हो गयी. सभी घायलों को ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां ईलाज जारी है.
दूसरी घटना देवघर-रोहिणी पथ पर गुलीपाथर के पास की है. जहां ट्रक और मैजिक में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें चालक सहित मैजिक में सवार आठ लोग जख्मी हो गये. चालक सहित चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जबकि अन्य लोगों को हल्की चोटें आयी हैं.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक सवार कई लोग वाहन के अंदर ही फंसे रहे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लोगों ने बताया कि चालक नशे में था, यात्रियों को बिहार के भागलपुर लेकर जा रहा था. तेज़ रफ्तार होने की वजह से पूल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन ट्रक से जा टकरायी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घायलों का ईलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.