spot_img
spot_img

आया था घर, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट: नितेश कुमार 


दुमका:

दुमका जिले के गोपीकांदर एसएसबी और जिला संयुक्त पुलिस बल के जवानों ने भाकपा उग्रवादी के सक्रिय सदस्य दीपक सिंह उर्फ काया को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 
दीपक सिंह की गिरफ़्तारी बीते शुक्रवार की रात गोपीकांदर के कुंडापहाड़ी गांव से पुलिस ने की थी. जिसको लेकर दुमका पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने रविवार को एक प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दीपक सिंह उर्फ काया के खिलाफ गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा और रामगढ़ थाना में कई मामला दर्ज है. दीपक सिंह भाकपा उग्रवादी के सक्रिय सदस्य है. दीपक सिंह कुख्यात महिला भाकपा उग्रवादी का भतीजा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक सिंह अपने परिजनों से मिलने अपने घर कुंडापहाड़ी आया हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक को उसके घर कुंडापहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. 
बता दें कि शुक्रवार की रात दीपक सिंह सहित गांव के मंशु सिंह और सादो देहरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात करीब 12 से एक बजे के बीच की थी, जिसके बाद पुलिस तीनों युवकों को गोपीकांदर थाना ले आई. दुसरे दिन सुबह पुलिस ने सादो देहरी और मंशु सिंह को छोड़ दिया. जबकि दीपक सिंह को पुलिस ने नही छोड़ा. 
पुलिस ने बताया कि दीपक के खिलाफ पूर्व से ही कई मामले दर्ज है. गोपीकांदर पुलिस ने दीपक सिंह को रविवार को दुमका पुलिस को सौपा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!