पाकुड़:
पाकुड़ जिले के महेशपुर रद्धीपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर गांव में अचानक एक खलिहान में आग लग गयी. जिसमे रखा धान धूं-धूं कर जलने लगा.
रतनपुर गांव के कालेश्वर मुर्मू के धान खलिहान में रखा था, की अचानक आग लग गयी और अफरा तफरी मच गया. खलिहान में आग लगने से लगभग बीस क्विंटल धान जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.
पीड़ित किसान कालेश्वर मुर्मू ने धान जलने पर पाकुड़ प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.