spot_img
spot_img

पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश समारोह


देवघरः

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है. जिसकी शुरूआत 13 नवंबर से हुई है. पूरे राज्य में एक साथ समारोह पूर्वक पीएम आवास योजना के तहत लाभुकों को उनका घर सौंपा जा रहा है. 

समारोह
देवघर में भी समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरूआत हुई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है. 
पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम जसीडीह देवघर के आॅडिटोरियम में देवघर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गृह प्रवेश पूजनोत्सव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास में गृह प्रवेश से संबंधित पासबुक उपायुक्त के हाथों प्रदान किया गया. मौके पर उपायुक्त ने लाभुकों को बधाई दी. 
उपायुक्त ने यह बताया कि नगर निगम की मेहनत और उनकी पूरी टीम की लगन के साथ-साथ लाभुकों ने इतने कम समय में आवास को पूरा किया है. बचे हुए आवास योजना के लिए निगम द्वारा जो लक्ष्य रखा गया है उसे नगर निगम ससमय पूरा करें.
वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि फेज वन और फेज टू के तहत 2,546 प्रधानमंत्री आवास योजना पूरा करना था, उसमें से 2,330 दो अक्टूबर को पूरा किया जा चुका है. बाकि बचे 216 लाभुकों का आज गृह प्रवेश कराया गया.
निगम द्वारा थर्ड फेज के लिए 1,813 लाभुकों को 26 जनवरी 2018 को गृह प्रवेश कराने और 31मार्च को 3,386 लाभुकों का गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह पूरे फाइनाशियल ईयर में 7,745 आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश देवघर नगर निगम क्षेत्र में होगा.

ग्रामीण
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत देवघर प्रखंड के तीन पंचायतों में सोमवार को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया. देवघर प्रखंड के शंकरी पंचायत स्थित गादी जमुआ गांव में गृह प्रवेश समारोह का आयोजन हुआ. उपायुक्त द्वारा फीता काटकर गृह प्रवेश कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. एसडीएम, डीआरडीए डायरेक्टर, बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, पंचायत की मुखिया, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग और गांव के लाभूक उपस्थित थे. इस मौके पर लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. 
उपायुक्त ने बताया कि आज से पूरे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश का कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया है. एक सप्ताह तक यह कार्यक्रम चलेगा. जिले को जितना लक्ष्य मिला था उसमें आधे से अधिक पूरा कर लिया गया है. इस वित्तीय वर्ष का सम्पूर्ण लक्ष्य डेढ़ महीने के अन्दर पूरा हो जाएगा. 

देवीपुरदेवी
वहीं देवीपुर प्रखंड के झुंडी और झुमरबाद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. 93 लाभुकों को समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कराया गया. 

मदप
मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के मारगोमुंडा प्रखंड में भी पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां भी बड़ी संख्या में लाभुकों को उत्सवी माहौल में गृह प्रवेश कराया गया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!