spot_img

न्याय आपके द्वार अभियान की शुरूआत


देवघरः

देवघर में न्याय आपके द्वारा अभियान की शुरूआत हुई. नालसा और झालसा के निर्देशानुसार डालसा देवघर के तत्वाधान में सौ दिवसीय न्याय आपके द्वारा अभियान की शुरूआत व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन से हुई.
अभियान की शुरूआत डालसा चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिथलेश प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. न्यायालय के मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता और पीएलवी द्वारा अभियान के तहत शहर के विभिन्न सड़कों पर तख्तियां लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जुलूस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी. 

julus
सौ दिनों तक चलने वाले इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि नालसा के निर्देशानुसार ग्रामीण इलाकें में चलाया जाने वाला सौ दिवसीय लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम है. पूरे सौ दिनों तक देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में यह अभियान चलेगा. छुट्टी के दिन अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी द्वारा सुदूर देहातों में जाकर कानून संबंधित लोगों को जानकारी दी जायेगी. ताकि जिले के ग्रामीण लोगों को किसी भी परेशानी के क्षण में या किसी भी आपदा के क्षण में वह अपने सर्वाइवल को कायम रख सके. इस बात के लिए सौ दिनों का यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस दौरान पीएलभी गांव-गांव, घर-घर जाकर कानून का अलख जागाऐंगें. ताकि ग्रामीण लोग खुद के जीवन को सुखमय बना सकें.
अभियान के तहत ग्रामीणों को न सिर्फ उनके अधिकार, न्याय और कानून की आवश्यक जानकारी दी जायेगी. बल्कि नालसा के स्किमों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लोग रूबरू होंगे. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!