देवघर:
देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड दो में मालेडीह गांव के मांझीटोला में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है. डायरिया से बीती रात यहां दो बच्चों की मौत हो गयी है. जबकि कई बच्चे सहित 10 लोग इससे आक्रांत हैं. कई बीमार बच्चों को सदर अस्पताल देवघर में ईलाज के लिए भर्ती भी कराया गया है.


डायरिया से प्रभावित ग्रामीण
डायरिया से हुई दो बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही देवघर बीडीओ, सीओ मांझी टोला पहुंचे और पूरे गांव का जायज़ा लिया. गांव में तुरंत ही स्वास्थ्य कैंप लगाये गये. डाॅक्टर ने मरीजों की जांच की. ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया.

स्वास्थ्य कैंप
प्रशासन, वार्ड पार्षद और ग्रामीण सभी ने एक ही बात कही कि शुद्ध पानी और साफ-सफाई नहीं होने से यह स्थिती पैदा हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि निगम द्वारा कभी भी गांव में साफ-सफाई नहीं करायी जाती है. यहां एकमात्र चापानल और एक कुंआ है, जहां काफी गंदगी है और उसी पानी का सेवन सभी करते हैं.
वार्ड पार्षद का कहना है कि बार-बार निगम को कहे जाने के बाद भी यहां शुद्ध पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी जिससे आज यह हालात पैदा हो गये हैं.
इधर, सीओ ने कहा कि जल्द ही गांव में पेयजल और सफाई की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. साथ ही ग्रामीणों से भी स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी. ताकि सभी स्वस्थ्य रहे.