spot_img
spot_img

इंटर स्टेट शूटर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार


साहेबगंजः

साहेबगंज जिला के राजमहल और तालझारी थाना क्षेत्र के दियारा इलाका का आतंक बना इंटर स्टेट शूटर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में साहेबगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

10 हथियार और 20 जिन्दा कारतूस के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया है. साहेबगंज एसपी पी. मुरुगन ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजन सिंह गिरोह एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. राजमहल थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह और तालझारी थाना प्रभारी राम हरीश निराला ने पुलिस बल के साथ गदाई दियारा के इलाके में छापामरी की. इसमें अर्जुन कुमार महतो, बोलन चैधरी और भुटकूना महतो को गिरफ्तार किया गया. तीनों के पास से चार 315 बोर का लगा मैगज़ीन रायफल, दो 315 बोर का बिना मैगज़ीन लगा रायफल, एक 12 बोर का बंदूक और तीन देसी पिस्टल सहित 20 राउंड गोली बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि राजन सिंह गिरोह पश्चिम बंगाल के दियारा इलाका में अपना वर्चस्व कायम किये हुये है. गिरोह दियारा क्षेत्र में दहशत कर कलाई की फसल लुटने की योजना में थे. राजन सिंह को भी जल्द गिरफतार कर लिया जायेगा.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!