spot_img
spot_img

यहां दूर देश से पहुंच रहे विदेशी मेहमान

रिपोर्ट: गौतम मंडल 


जामताड़ाः-

जामताड़ा जिले का फतेहपुर ईलाका इन दिनों विदेशी मेहमानों से गुलज़ार है. दूर-दराज़ के देश से मेहमान यहां पहुंच रहे है. विदेशी मेहमानों की मेज़बानी के लिए ईलाका भी तैयार है. 
सरहद पार से पक्षियों ने जामताड़ा में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. विदेशी साइबेरियन पक्षियों के आश्रय और प्रजनन स्थल के रुप में जामताड़ा जिले का फतेहपुर इलाका चर्चित है. फतेहपुर के ही जामजोरी पंचायत अंतर्गत मधुवाचक गांव साइबेरियन पक्षियों के प्रवास स्थल के रुप में जाना जाता है. 
साइबेरियन पक्षियों का इस गाँव में प्रवास सदियों पुराना है. हजारो की संख्या में विभिन्न प्रजाति के पक्षी पेड़ों पर डेरा डाल चुके हैं. इन
पक्षियो के कलरव और कोलाहल से गाँव में एक अलग वातावरण गुंजायमान है. मादा पक्षियां पेड़ों पर ही बैठी दिखती हैं तो नर पक्षी यहां-वहां भोजन की जुगत भिड़ाते नज़र आते हैं. काफी बड़े-बड़े सफेद व काले रंग की इन पक्षियो को देखकर ग्रामीणों और राहगिरों का मन झुम उठता है. 
ग्रामीण बताते है कि पक्षियो के आने से गाँव की आबो हवा में एक मधुरता आ जाती है. हर वर्ष ये पक्षी हजारों की संख्या में यहां आते है. यहीं पेड़ों पर अपने घोंसले में मादा पक्षी अंडा देती हैं. दीपावली के बाद अंडों से निकले बच्चों को लेकर ये अपने स्वदेश लौट जाते है. ग्रामीणों ने बताया कि ये विदेशी मेहमान काफी शांतिप्रिय और आकर्षक होते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!