spot_img
spot_img

छेड़खानी कर रहे मनचले को दे दना दन…….


देवघर:

शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाका टावर चौक पर छेड़खानी कर रहे एक मनचले को लोगो ने पकड़ लिया. रंगे हाथो पकड़े गए मनचले की लोगो ने जम कर धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी. बाद में स्थानीय युवको ने मनचले को नगर थाना के हवाले कर दिया.

दरअसल हुआ यह की टावर चौक के पास दो युवतिया किसी काम से जा रही थी. तभी एक मनचले ने इन युवतियो को छेड़ना शुरू कर दिया. शुरू में तो युवतियां कुछ समझ नहीं पाई. लेकिन जब मनचले की हिम्मत बढ़ गयी और उसने दोनों लगातार छेड़ने लगा तो दोनों मदद के लिए आवाज लगायी. फिर क्या था मनचले के पास भागने के अलावे दूसरा कोई रास्ता नहीं था. लेकिन वो भाग नहीं पाया. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पिछा कर मनचले को पकड़ लिया.
मनचले के पकड़ में आते ही लोगो ने उसकी जम कर धुनाई शुरू कर दिया. पिटाई के बाद लोगो ने मनचले को पुलिस को हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!