spot_img
spot_img

बेख़ौफ़ बालू माफियाओ का खेल जारी

देवघर:

 

झारखंड कैबिनेट के उस फैसले जिसमें पुलिस को अवैध बालू उठाने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाही से रोक दिया गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि देवघर में बालू माफिया बैखौफ धड़ल्ले से बालू का उठाव कर रहे हैं.

जिले के विभिन्न घाटों से ट्रैक्टरों के जरिये खुलेआम अवैध बालू उठाव जारी है. दिलचस्प बात यह है कि बालू माफिया यह सारा खेल दिन के उजाले में कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा देवघर प्रखंड क्षेत्र के अजय नदी घाट पर बने खिरौंदा पुल के पास देखने को मिला, जबकि अजय नदी पर बने बेंगी बिसनपुर पुल के पास भी दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाव जारी है.

baly

बालू माफिया का प्रभाव इस कदर बढ़ा हुआ है की कोई भी इनकी खिलाफ़त करने की हिम्मत नहीं करता. यही वजह है की ये जब जहा चाहते है वह से दिन हो या रात बालू का उठाव करके बेतहासा कीमत पर बेच रहे है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!